इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के बाद पत्रकारों से कहा कि, आज से सारी दुनिया के लोग मुझे मामा कह रहे हैं।
मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है: इंदौर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, प्रवासी भारतीय दिवस के चलते इंदौर के साथ पूरे म.प्र. की विशेषताओं के बारे में पूरे विश्व को पता चला है। पधारो म्हारे घर ने दो देशों को जोड़ा...आज प्रदेश के साथ दुनिया में लोग मुझे मामा कह रहे हैं इससे ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है।
इंदौर एक शहर नहीं बल्कि दौर है, जो समय से आगे चलता है: प्रधानमंत्री
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है। ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित की है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।