भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी कुछ जारी परिपत्र में बताया गया है कि, राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा दिनांक 06.11.2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
पात्र छात्रों के खाते खुलवाने संबंधी तैयारी सुनिश्चित करें
धनराजू एस संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने लिखा है कि, दिनांक 06.11.2022 को आयोजित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट एमपी एजुकेशन पोर्टल पर देखा जा सकता है। निर्देशित किया गया है कि, आप अपने जिले के चयनित छात्रों को अवगत कराते हुए NSP खुलने से पूर्व गत वर्षों के अनुसार पात्र छात्रों के खाते खुलवाने संबंधी तैयारी सुनिश्चित करें। छात्रों के खातों की जानकारी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपलोड करने हेतु भारत सरकार से प्राप्त निर्देश एवं परीक्षा परिणाम की हार्डकॉपी प्रेषित की जा रही है।
School Education Department, MP द्वारा बताया गया है कि, राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS)चयन परीक्षा 2022-23 का परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर education portal mp in पर देख सकते है।
इनमें से मध्यप्रदेश के लिए तय कोटे के अनुसार 6,446 विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। परीक्षा में शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल होते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।