सिंधिया समर्थक मंत्री ने कहा, जो पार्टी से गद्दारी कर सकते हैं वह किसी के वफादार नहीं हो सकते - MP NEWS

भोपाल
। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि जो अपनी पार्टी से गद्दारी कर सकता है वह किसी का वफादार नहीं हो सकता। 

MP NEWS- मंत्री ने भाजपाइयों को बताया, कैसे लोगों की बातों में नहीं आना

राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रभु पटेरिया ने कैबिनेट मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्री सिसोदिया कह रहे हैं कि, "मैं धिक्कार करता हूं पार्टी के उन लोगों को जो पार्टी के प्रति समर्पित और वफादार नहीं हैं। जो लोग पार्टी से गद्दारी कर सकते हैं वे हमारे साथ भी वफदार नहीं हो सकते। ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है" 

कांग्रेस पार्टी के लोग सिसोदिया को गद्दार कहते हैं 

यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मूल रूप से कांग्रेस पार्टी के नेता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के लोग उन्हें गद्दार कहते हैं। पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भी सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने वालों को टारगेट किया था। 

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का वायरल वीडियो

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });