Madhya Pradesh Employees Selection Board, Bhopal द्वारा madhya Pradesh Government Forest Department के लिए Van Rakshak, Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Direct Recruitment Test- 2023 की Revised Rulebook as on 20/01/2023 (With modification in rules of II phase exam of Asstt. Jail Superintend Post) जारी कर दी है।
फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल गार्ड एवं असिस्टेंट जेल सुपरीटेंडेंट एप्लीकेशन की डेट
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग हेतु वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक और जेल विभाग हेतु जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक पदों की सीधी भर्ती परीक्षा 2022-23 के संचालन एवं भर्ती नियम पुस्तिका में संशोधन किया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि 25 जनवरी 2023 एवं ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 8 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Asstt Jail Superintend Revised Rulebook Direct Link
इसके अलावा सहायक जिला अधीक्षक भर्ती प्रक्रिया के द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट के नियमों में संशोधन किया गया है। संशोधित नियम पुस्तिका एमपी एंप्लाइज सिलेक्शन बोर्ड भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार विजिट कर सकते हैं अथवा यहां क्लिक करें। यहां से डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप सीधे उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां संशोधित रूल बुक अपलोड की गई है। यहीं से आप संशोधित रूल बुक की PDF FILE DOWNLOAD भी कर सकते हैं।