जबलपुर। कार्यालय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर द्वारा नेशनल लोक अदालत फरवरी 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत दिनांक 11.02.2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया हैं जिस संबंध में दिनांक 30.01.2023 से दिनांक 03.02.2023 तक लंबित विविध अपील अंतर्गत मोटरयान अधिनियम के प्रकरणों एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों की प्रीसिटिंग का आयोजन किया गया है।
प्री-सिटिंग में पीठासीन न्यायमूर्तियों के नाम
दिनांक 30.01.2023 को माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक अग्रवाल, माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री अमर नाथ केशरवानी, दिनांक 31.01.2023 को माननीय न्यायमूर्ति श्री शील नागू एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, दिनांक 01.02.2023 को माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री द्वारिकाधीश बंसल, दिनांक 02.02.2023 को माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती नंदिता दुबे एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री मनिन्दर सिंह भट्टी तथा दिनांक 03.02.2023 को माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक अग्रवाल, माननीय न्यायमूर्ति श्री जी.एस. अहलुवालिया एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री दिनेश कुमार पॉलीवाल प्री- सिटिंग में पीठासीन होगें।
अधिवक्ताओं से अनुरोध
इस संबंध में सूचित किया जाता है कि प्रीसिंटिंग वर्चुअल मोड तथा समस्त कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए फिजिकल मोड से होगी जिसका समय शाम 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा। उपरोक्त प्री-सिटिंग माननीय न्यायमूर्तिगण के न्यायालय में आयोजित की जावेगी। प्रीसिटिंग की कॉजलिस्ट उच्च न्यायालय की वेबसाइट में अपलोड कर दी जावेगी। अतः अधिवक्तागणों से अनुरोध है कि तद्नुसार उपरोक्त प्रीसिटिंग में सम्मिलित होने का कष्ट करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।