Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Jabalpur द्वारा बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम सत्र 2021- 22 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन की निर्धारित तिथि में संशोधन कर इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
आवश्यक योग्यता -
MSc नर्सिग के लिए बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना आवाश्यक है .जबकि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए जीएनएम नर्सिंग उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
गौरतलब है कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहले आवेदन की अंतिम तारीख 26 दिसंबर 2022 थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 जनवरी 2023 कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र नर्सिंग उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 16 जनवरी 2023 को महाविद्यालय की वेबसाइट पर किया जाएगा।
इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2023 को किया जाएगा. एमएससी नर्सिंग परीक्षा का समय प्रातः 11:00 से 1:00 बजे तक रहेगा जबकि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए परीक्षा का समय दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक 30 जनवरी 2023 को महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा एवं दिनांक 15 फरवरी 2023 तक उक्त पाठ्यक्रम में छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।