Rojgar Samachar Bhopal- सरकारी राशन की दुकान खोलिए, ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट 31 jan

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के आदेशानुसार भोपाल जिले में शासकीय उचित दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने की कार्यवाही की जाना है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के नवीन परिसीमन के बाद विकासखंड हुजूर की 19 ग्राम पंचायतों में और बैरसिया विकासखंड की 16 ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक किया जाना है।

भोपाल में कहां-कहां पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोलना है

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती मीना मालाकार ने जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन दुकान खोलने के लिए अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया एवं फंदा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत बैरसिया को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है। श्रीमती मालाकार ने बताया कि पात्र संस्थाओं से उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। श्रीमती मालाकार ने बताया कि बैरसिया विकासखंड में उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत उमरिया, रावतपुरा, मानाकुंड, मलकारी, पसैया, गोल्डीपुरा, रानीखजूरी, बम्हौरा, मनख्याई, झिरनिया, कढैयाखोह, नरेलाबाज्याफ्त, हिरणखेड़ी पीपलखेड़ी, रोझियश बाज्याफ्त और आदमपुर और हुजूर विकासखंड में छावनी पठार, पाठनियां, शमसगढ़, पडरियासांकल, डोब, पीपलिया बाजखां, महाबड़िया, छापरी, शाहपुर, बरोड़ी हज्जाम, बीनापुर, मुबारकपुर, बिशनखेड़ी, गुराड़िया, झागरियाखुर्द, अरेडी, मेंडौरा, पिपलियारानी और खुरचनी में नवीन शासकीय मूल्य उचित दुकान खोली जानी है।

श्रीमती मालाकार ने बताया कि ऐसी संस्था जिनका पंजीयन उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए आवेदक दिनांक से एक वर्ष से पूर्व का नहीं हो, ऐसी संस्था जो उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए पात्र नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पात्र संस्थाएं ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर दुकान आवंटन आवेदन करने की प्रक्रिया दी गई है। (ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें)

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!