Rojgar Samachar- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर एवं अन्य भर्ती परीक्षा कैंडीडेट्स हेतु सूचना

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर से जारी सूचना के अनुसार जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) (ग्रुप ए), सहायक ग्रेड 3 ग्रुप-बी एवं सहायक ग्रेड 3 इंग्लिश नॉलेज ग्रुप सी के पदों पर भर्ती हेतु संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि:- 

प्रत्येक ग्रुप के लिए अलग से एप्लीकेशन फाइल करना अनिवार्य

1. वे अभ्यर्थी जो 1 से अधिक ग्रुप की मुख्य परीक्षाओं हेतु सफल हुए हैं, उन्हें प्रत्येक ग्रुप के लिए अलग से एप्लीकेशन फाइल करना अनिवार्य है। एक एप्लीकेशन पर एक से अधिक ग्रुप के लिए निवेदन ना करें। एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगी। 

2. स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) (ग्रुप-ए) की मुख्य परीक्षा दिनांक 20 फरवरी 2023 (सोमवार) को एवं सहायक ग्रेड 3 (Group B) की मुख्य परीक्षा दिनांक 20 फरवरी 2023 (सोमवार) व दिनांक 21 फरवरी 2023 (मंगलवार) को विभिन्न पालियों में जबलपुर में स्थित परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जावेगी। 

3. अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ऑफिशल वेबसाइट (mphe gov in) से आवेदन क्रमांक व पासवर्ड (जो ऑनलाइन आवेदन करते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्रेषित किया गया था) दर्ज कर दिनांक 16 फरवरी 2023 से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में दर्शित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

सहायक ग्रेड-3 (English Knowing) (Group C) की मुख्य परीक्षा की दिनांक के संबंध में पृथक से सूचना जारी की जाएगी। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });