Shape और Size में क्या अंतर है, Difference between Shape and Size- GK Today

कुछ लोग शेप और साइज को एक दूसरे का पर्यायवाची मानते हैं और बहुत सारे लोग लिखने अथवा बोलने के दौरान शेप और साइज का गलत प्रयोग कर लेते हैं। आइए आज अपन सरल हिंदी में समझने की कोशिश करते हैं कि शेप और साइज में क्या अंतर होता है और इन शब्दों का कहां एवं किस प्रकार प्रयोग करना चाहिए। 

आकार और आकृति में अंतर सरल हिंदी में

जैसा कि अपन समझ चुके हैं शेप और साइज में से एक आकार है और दूसरा आकृति। लेकिन इसका क्रम वैसा नहीं है जैसा कि ऊपर लिखा है। Shape का हिंदी अर्थ है आकृति और Size का हिंदी अर्थ है आकार। इस प्रकार Shape और Size को अपन आकृति एवं आकार कहेंगे। जैसा कि स्पष्ट हो गया है आकृति, आकार नहीं होती परंतु प्रत्येक आकार में एक आकृति जरूर होती है। चलिए एक उदाहरण से इसे बहुत आसान कर देते हैं। 

Size और Shape में अंतर, सरल हिंदी में

मैं अपने बेडरूम में चांद के Shape का एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगा सकता हूं जो बिल्कुल चांद की तरह चमकता हुआ दिखाई देगा परंतु मैं अपने घर में चांद के Size का कोई भी डिवाइस नहीं लगा सकता, क्योंकि चांद का साइज मेरे और आपके शहर से भी बड़ा है जबकि चांद का शेप तो नानी की कटोरी, मामा की चॉकलेट और मौसी के चिप्स में भी आ जाता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });