Low investment high profit business कैटेगरी में अपन हर रोज एक नए आइडिया पर डिस्कस करते हैं लेकिन आज का जो यूनिक आईडिया है उसमें हाई प्रॉफिट के साथ ढेर सारी खुशी मिलेगी। पूंजी ज्यादा नहीं लगेगी लेकिन आपकी व्यवहार कुशलता जरूर लगेगी।
प्रॉब्लम स्टेटमेंट और बिजनेस अपॉर्चुनिटी
भारत के हर शहर और गांव में बच्चे जरूर होते हैं और बच्चों के लिए स्कूल भी होते हैं। मां हमेशा कोशिश करती है कि बच्चों के टिफिन में कुछ ऐसा हो जो उनकी सेहत के लिए अच्छा लेकिन कभी-कभी मां चूक जाती है तो कभी बच्चे पैक किया हुआ टिफिन घर पर छोड़ जाते हैं। वैसे हर स्कूल में कैंटीन या चाट समोसे वाला जरूर होता है परंतु पेरेंट्स नहीं चाहते कि बच्चे स्कूल के लंच में चाट समोसे खाएं। उनकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व करके अपन अपना बिजनेस बना सकते हैं। अपन खुद अकेले कर सकते हैं और टीम बनाकर शहर के कई स्कूलों में भी कर सकते हैं।
बिजनेस प्लान स्टेप बाय स्टेप
- सबसे पहले ऐसे स्कूलों की लिस्ट बनानी है जिसमें स्टूडेंट्स की संख्या 500 से अधिक हो।
- ऐसे स्कूलों की लिस्ट अलग से बनानी है दो शिफ्ट लगती है।
- स्कूल संचालकों से मिलना है और उन्हें बताना है कि प्रॉब्लम क्या है और पेरेंट्स क्या चाहते हैं।
- स्कूल संचालकों से उनकी कैंपस में एक टेबल के बराबर जगह और इलेक्ट्रिक कनेक्शन लेना है।
- मात्र ₹10000 की Food Warmer मशीन आती है। आपने देखी होगी। ठंड के मौसम में कुछ हाई प्रोफाइल इवेंट्स में खाने को गर्म रखने के लिए इन मशीनों का उपयोग किया जाता है।
- Food Warmer मशीन टेबल के ऊपर रखी होती है। इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के कारण खाना गर्म बना रहता है और लोगों को डायरेक्ट सर्व किया जाता है।
- यही मशीन खरीदनी है जिसमें कम से कम 2 पार्टीशन हो।
- एक पार्टीशन में दाल और दूसरी पार्टीशन में चावल रख देना है।
- दाल चावल घर से बना कर लाएंगे। यहां पर केवल गर्म करके सर्व करना है।
- मशीन की खास बात यह है कि 1 मिनट से कम समय में दाल चावल गर्म कर देती है।
- मात्र ₹10 में 1 बाउल दाल चावल काफी है।
- यदि दोनों शिफ्ट में मिलाकर 200 बाउल दाल चावल की बिक्री हो गई तो ₹1000 नेट प्रॉफिट अपना होगा, अर्थात 1 महीने में 30,000 रुपए।
आप चाहे तो अपने शहर के उस एरिया में भी स्टाल लगा सकते हैं जहां पर सरकारी अथवा प्राइवेट कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होती है। इंडस्ट्रियल एरिया, कलेक्टर कार्यालय, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आसपास, बस स्टैंड अथवा रेलवे स्टेशन के आसपास, और ऐसी बहुत सारी जगह हो सकती है।
दूसरा ऑप्शन है कि अपना एक अच्छा सा ब्रांड नेम बनाकर सभी जगह पर दाल चावल फूड चैन बना सकते हैं। एक जैसी यूनिफार्म में टीम काम करेगी। इससे लोगों में आपके ब्रांड के प्रति विश्वास जागेगा। दाल चावल में स्वाद और क्वालिटी का ध्यान तो अपन देखेंगे ही। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। आपका धन्यवाद।