Small Business Ideas- बिना दुकान, 3 लाख पूंजी लगाकर ₹50000 महीना कमाइए, ग्रोथ भी होगी

Low investment high profit new unique business ideas 2023
कैटेगरी में आप इसे टॉप 3 ऑफलाइन बिजनेस लिस्ट कर सकते हैं। इसमें भी आपको कोई महंगी दुकान खरीदने या फिर किराए पर लेने की जरूरत नहीं है। ऑफिस भी नहीं चाहिए। 300000 रुपए की पूंजी भी एक बार में नहीं लगानी बल्कि किस्तों में लगानी है। शुरुआत में ₹50000 महीने की कमाई होगी और फिर प्रत्येक 9 महीने के बाद इसमें अच्छी खासी ग्रोथ होती चली जाएगी। 

प्रॉब्लम स्टेटमेंट, मार्केट सर्वे और बिजनेस अपॉर्चुनिटी - startup ideas in india

किसी भी New business Ideas पर काम करने से पहले यह पता लगाना जरूरी है कि लोगों की प्रॉब्लम क्या है और क्या अपना बिजनेस उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर पाएगा। बच्चों के पास पैसे नहीं होते लेकिन बच्चे इस दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता हैं। उनकी मासूमियत उनके पेरेंट्स को ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए मोटिवेट करती है। बच्चों में जिज्ञासा बहुत होती है और उन्हें हमेशा कुछ नया चाहिए होता है। बच्चा कोई भी हो लेकिन साइकिल से सबको प्यार होता है परंतु क्या आप जानते हैं भारत में आधे से ज्यादा बच्चे बिना साइकिल के ही बड़े हो जाते हैं। चलिए अपन इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं और यही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। 

New business plan- step by step 

  • Junior cycle wala शुरू करते हैं। 
  • साइकिल बेचना नहीं है बल्कि किराए पर देना है। 
  • बच्चों की साइकिल ₹1500 से लेकर ₹5000 तक की आती है। अपन औसत ₹3000 मान लेते हैं। 
  • फर्स्ट फेस में 100 साइकिल का टारगेट फिक्स करते हैं। 
  • याद रखिए टारगेट फिक्स किया है, साइकिल खरीदना नहीं है। 
  • सबसे पहले प्रचार प्रसार करना है। 
  • लोगों को बताना है कि 3000 वाली साइकिल ₹300 प्रति महीना किराए पर दी जाएगी। 
  • पेरेंट्स खुश हो जाएंगे क्योंकि वैसे भी हर साल बच्चा बड़ा हो जाता है और साइकिल छोटी रह जाती है। 
  • पेरेंट्स इसलिए भी खुश हो जाएंगे क्योंकि बच्चा साल भर साइकिल नहीं चलाता। जिस महीने मामा के यहां जाएगा उस महीने का किराया भी नहीं लगेगा। 
  • बच्चे खुश हो जाएंगे क्योंकि उन्हें हर महीने नई साइकिल मिल जाएगी। 
  • आर्डर कलेक्ट करने के बाद साइकिल खरीदेंगे। 
  • ब्रांड न्यू साइकिल के पहले महीने का किराया उसकी कीमत का 20% होगा। उसके बाद 10% प्रतिमाह। 
  • इस प्रकार अपन को 100 साइकिल का पहला टारगेट पूरा करने पर ₹30000 इस महीने की कमाई शुरू हो जाएगी। 

अब ₹20000 एक्स्ट्रा इनकम 

साइकिल चलाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए हेलमेट, नी कैप, हैंड ग्लव्स और जैकेट जरूरी होते हैं। अपन साइकिल किराए पर देंगे तो यह सामान भी तो अपन ही बेचेंगे। कोई भी थोक विक्रेता यह सारा सामान क्रेडिट पर दे देगा। इन सब चीजों से बच्चों की सुरक्षा तो हो जाएगी परंतु साइकिल चलाते समय उनका गिरना-पड़ना बंद नहीं होगा। इसके कारण साइकिल डैमेज होगी। रिपेयरिंग का चार्ज भी अपन को ही मिलेगा। अब जबकि बच्चों की इतनी बड़ी कम्युनिटी अपने पास होगी तो अपन केवल साइकिल तक क्यों रुकेंगे...। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });