ट्रेडिशनल बिजनेस तो बहुत सारे लोग करते हैं लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जो ट्रेडीशन बदल देते हैं और सोसाइटी में बड़ी तेजी से ट्रेंड हो जाते हैं। आज अपन एक ऐसे ही low investment high profit business ideas के बारे में डिस्कस करेंगे।
प्राइस मैटर नहीं करती, प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा है
सबसे पहले सिंगर्स की बात करते हैं। मोहम्मद रफी और मुकेश कुमार नो डाउट बहुत महान सिंगर है, लेकिन हमेशा प्लेबैक रहे। फिर लाइव परफॉर्मेंस का जमाना आया। पॉप सिंगर्स ने ना केवल म्यूजिक बल्कि फैशन को भी बदल दिया। अब हिपहॉप और रैपर्स का जमाना है। बप्पी लहरी ने पहली बार म्यूजिक को ज्वेलरी से कनेक्ट किया और अब रैपर्स ने एक नया मार्केट क्रिएट कर दिया है।
आपने देखा होगा लाइव कंसर्ट पर आने वाले रैपर्स कुछ खास किस्म की ज्वेलरी (चैन, रिंग्स, ब्रेसलेट्स) पहनते हैं। यह ज्वेलरी अपने सराफा मार्केट में नहीं मिलती। बिल्कुल डिफरेंट है और भारत के ज्यादातर शहरों में नहीं मिलती। बहुत सारे लोग तो यह भी नहीं जानते कि इस ज्वेलरी को Iced Out Jewelry कहते हैं।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि अपन क्या करने वाले हैं। नई पीढ़ी के युवाओं में इसकी काफी डिमांड है। फैशन का मामला है इसलिए प्राइस मैटर नहीं करती। यही कारण है कि प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा है।
Iced Out Jewelry Shop- step by step in Hindi
- सबसे पहले Iced Out Jewelry को अपनी स्टडी के लिए थोड़ा ऑनलाइन सर्च कीजिए।
- इसके डिजाइन और प्राइस की स्टडी करने के बाद अपने बिजनेस प्लान पर काम शुरू कीजिए।
- ज्यादातर Iced Out Jewelry विदेशों से इंपोर्ट की जाती है। मुंबई में इसकी सबसे अच्छी रेंज मिल जाती है।
- भारत में भी कुछ कंपनियां Iced Out Jewelry का प्रोडक्शन करने लगी हैं।
- सबसे पहले मुंबई की विजिट कर लीजिए और फिर दिल्ली जयपुर घूम आइए।
- अब तक आपको पता चल जाएगा कि आपको अपने शहर में कौन सा कलेक्शन लॉन्च करना है।
- कैपिटल इन्वेस्टमेंट ज्यादा नहीं है और स्टॉक भी ज्यादा नहीं रखना चाहिए।
- फर्स्ट ट्रायल के लिए 25000 रुपए काफी है।
- एक एग्जीबिशन प्लान कीजिए और इंस्टाग्राम पर Iced Out Jewelry के फोटोग्राफ्स के साथ एग्जीबिशन की डेट अनाउंस कर दीजिए।
- बताने की जरूरत नहीं कि यूथ एक ऐसी जनरेशन है जो सबसे फास्ट रिस्पांस करती है। एक को पता चलता है तो वह 150 को बताता है और कम से कम 10 को तो साथ ही ले आता है।
- जयपुर वाली कंपनी का कहना है कि ₹100 की ज्वेलरी ₹2500 में बिकती है।
- आप खुद कैलकुलेट कर लीजिए एग्जीबिशन का खर्चा निकालने के बाद कितना बचेगा।
- फैशन का मामला है इसलिए यह बिजनेस कब तक चलेगा कह नहीं सकते लेकिन फिलहाल तो छप्पर फाड़ कमाई का मौका दे रहा है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। आपका धन्यवाद।