भोपाल। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स की नियुक्ति के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तैयारियां लगातार जारी है। जैसा कि भोपाल समाचार द्वारा बताया गया था कि जिलों में समितियों का गठन हो चुका है। ताजा खबर यह है कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
मनीषा सेतिया आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी परिपत्र में लिखा है कि, प्राथमिक शिक्षक नियोजन अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाना है। इस हेतु संभागीय कार्यालय में संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी सत्यापनकर्ता अधिकारी होंगे।
अभ्यार्थियों की संख्या अनुसार जिले एवं संभाग में दो या अधिक सत्यापन केन्द्र हो सकते है अतः अतिरिक्त सत्यापन केन्द्रो में संभागीय कार्यालय में पदस्थ उप संचालक, सहायक संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक / जिले के वरिष्ठ प्राचार्य सत्यापन अधिकारी होंगे। उक्त के संबंध में दिनांक 10.01.2023 को दोपहर 12.30 से 2.00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आयोजित है जिसमें संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके द्वारा नामित अन्य सत्यापनकर्ता अधिकारी अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। साथ ही गूगल ड्राइव शीट (PS-4) में तदनुरूप प्रविष्टि आज ही सुनिश्चित करे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।