इंदौर। एक्ट्रेस वैशाली के सुसाइड मामले के वैशाली के बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी को सत्र न्यायालय इंदौर से जमानत मिल गई। पुलिस ने उसे 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
वकील राहुल पेठे ने बताया कि हमने कोर्ट में तर्क रखा कि पुलिस ने अब तक वैशाली, राहुल और उसकी पत्नी दिशा के मोबाइल से कोई डाटा रिकवर नहीं किया है। इस बात का भी कोई सुबूत पुलिस के पास नहीं है कि राहुल ने वैशाली की सगाई तोड़ने के लिए उसके मंगेतर को मैसेज भेजे थे।
ऐसे में सिर्फ इस आधार पर कि सुसाइड नोट में आरोपित पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं, आरोपित को लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता। सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने आरोपित की तरफ से प्रस्तुत तर्कों को सुनने के बाद उसे 50 हजार की जमानत और इतनी ही रकम का मुचलका प्रस्तुत करने पर रिहा करने के आदेश दिए।