भोपाल। अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अपने नियमितीकरण की मांग को पूरा करवाने एक मंच पर आ गए हैं। सभी मिलकर 13 फरवरी 2023 को न्याय यात्रा निकालकर सरकार को अल्टीमेटम देंगे। यदि 20 फरवरी तक अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित नहीं किया तो 21 फरवरी से अनिश्चितकालीन अनशन भोपाल के नीलम पार्क में किया जायेगा।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नवीन शर्मा, घासीराम रजक , पी डी खैरवार, के सी पवार,अनीता हरचंदानी, जगदीश शास्त्री, शिवकुमार सोनी, सुनील सिंह परिहार, संतोष कहार, बी एम खान, चंद्रशेखर राय, हेमंत तिवारी, सतेंद्र नागर, नरेंद्र परिहार ने आह्वान किया है कोई भी अतिथि शिक्षक 13फरवरी को स्कूल ना जाएं।
सभी परिवार सहित न्याय यात्रा में शामिल होकर अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करवाने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से करें। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।