भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा का बजट सत्र 2023 का शेड्यूल निर्धारित हो गया है। चुनाव से पहले शिवराज सिंह सरकार का यह अंतिम विधानसभा बजट सत्र होगा। बजट सत्र कुल 13 दिनों के लिए निर्धारित किया गया है। देखना रोचक होगा कि क्या इस सत्र में मध्य प्रदेश के भाग्य के लिए कुछ अच्छे फैसले हो पाते हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने की संभावित तारीख
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ होगा। बजट 28 फरवरी को प्रस्तुत किए जाने की संभावना है। एक और दो मार्च अभिभाषण पर चर्चा के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इस प्रकार देखा जाए तो बजट पर चर्चा के लिए दस दिन ही मिलेंगे।
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने इसे कम बताते हुए कहा कि विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा ही इस अवधि में नहीं हो पाएगी। बैठकों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। नवंबर में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव के पहले यह शिवराज सरकार का अंतिम बजट होगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।