BHOPAL NEWS- ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन, 11 सूत्रीय मांग पत्र

भोपाल।
 भोपाल स्थित गांधी भवन मे मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ का 26/02/2023 को प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। उक्त अधिवेशन मे मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, पूर्व सयुंक्त कलेक्टर जी॰ पी॰ माली, पूर्व डिप्टी कलेक्टर महेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के सहायक संचालक रामविश्वास कुशवाहा ने ओबीसी एडवोकेट्स वेलफायर एसोसिएशन जबलपुर के अधिवक्ता रामेश्वर सिंह तथा विनायक शाह को महात्मा ज्योतिवराव फुले सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मान स्वरूप गौतम वौद्ध की प्रतिमा, सम्राट अशोक के प्रतीक चिन्ह, संविधान की पुस्तक सहित शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने बाले समाज सेवको तथा वरिष्ठ कर्मचारियो को भी महात्मा फुले सम्मान से सम्मानित किया गया। 

ओबीसी छात्र-छात्राओ को निःशुल्क पाठ्य सामाग्री प्रदान की जाएगी

अधिवेशन मे उच्च शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है की अगले शैक्षणिक सत्र से ओबीसी के छात्र-छात्राओ को निःशुल्क पाठ्य सामाग्री प्रदान की जाएगी। उक्त अवसर पर राज्य शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़े वर्ग के उत्कृष्ट समाजसेवियों को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान एवं महिला जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमती पूनम चौकसे भोपाल, श्रीमती कमला पटेल रीवा ,डॉक्टर ज्योति जुनगरे जबलपुर को सावित्रीबाई फुले सम्मान से सम्मानित किया गया। पुरुषों के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले ओबीसी के उत्कृष्ट समाजसेवी अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर जबलपुर, तुलसीराम पटेल एडवोकेट रायसेन, रमाकांत यादव सागर, श्री विनायक प्रसाद साह अधिवक्ता जबलपुर ,श्री आरिफ अजीज भोपाल, श्री खूब सिंह धाकड़ गुना को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान से सम्मानित किया गया। 

डॉ आर. एन. सिंह की स्मृति में कर्मवीर सम्मान से श्री मिथिलेश सिंह सतना लव-कुश सहकारी साख संस्था भोपाल के संस्थापक अध्यक्ष राम किशोर कुशवाहा भोपाल, श्री सीएल रमन छतरपुर को सम्मानित किया गया गौरव सम्मान के रूप में श्री नीरज कुमार राठौर इंदौर, श्री प्रथमेश विश्वकर्मा भोपाल को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर वर्ष 2020 एवं 2021 में बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं में 80% अंक से उत्तीर्ण अन्य पिछड़े वर्ग के 200 से अधिक मेधावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मोहन यादव, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य शासन द्वारा ओबीसी के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन किया। 

मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा उपस्थित अतिथियों को 11 सूत्री ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम से प्रस्तुत किया गया , जिसमें ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में 52% आरक्षण दिए जाने, आरक्षण विरोधी आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त कर आनुपातिक आरक्षण के आधार पर नियुक्तियां करने, ओबीसी के बैकलॉग पदों की गणना कर रिक्त पदों की पूर्ति करने ,ओबीसी को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने महाविद्यालय में ओबीसी के छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने, ईडब्ल्यूएस के 10% आरक्षण का आधार आर्थिक रूप से करने, छात्रवृत्ति हेतु अभिभावकों की आय सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने ,महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ को मान्यता प्रदान करने, राज्य प्रशासनिक सेवा सहित सभी नियुक्तियों की प्रक्रिया को साक्षात्कार से मुक्त रखने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने संबंधी मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में श्री जय नारायण चौकसे ,कुलाधिपति, एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय भोपाल, जीपी माली, पूर्व अपर कलेक्टर, श्री महेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संघ के संरक्षक राम विश्वास कुशवाहा द्वारा किया गया ,आभार का दायित्व प्रांत अध्यक्ष केपी कुर्मवंशी द्वारा व्यक्त किया गया ।इसके पहले अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अधिवेशन में विभिन्न जिलों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में ओबीसी के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा संघ द्वारा प्रकाशित की गई स्मारिका अभियान 2023 का लोकार्पण किया गया । स्मारिका में अन्य पिछड़े वर्ग के उत्थान में सहायक आलेख, रचनाएं, सम्मानित विभूतियों का जीवन परिचय शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जारी शासनादेश ,कल्याणकारी योजनाओं का संग्रह प्रकाशित किया जाएगा संघ के पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह में प्रबुद्ध जनों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों से उपस्थित रहे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });