भोपाल। राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरने पर बैठे छात्र नेता रवि परमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में दहशत देखी गई। कांग्रेस पार्टी बुधवार तक अपने छात्र नेता की जमानत नहीं करवा पाई थी।
NSUI BHOPAL NEWS- रवि परमार ने रविवार को प्रदर्शन किया था
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर मध्य प्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश संयोजक रवि परमार के नेतृत्व सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र छात्राएं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री सारंग के बंगले पर पहुंच कर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की।
भोपाल पुलिस ने छात्र नेता रवि परमार को गिरफ्तार किया, जेल भेजा
धरना शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को खदेड़-खदेड़कर बर्बरतापूर्वक पीटा गया। इस दौरान एनएसयूआई नेता रवि परमार मेडिका स्टूडेंट्स की मांगों को लेकर अड़े रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रवि परमार को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। रवि परमार के साथ ही शिवा डांगी और नितेश सेन को भी उठा ले गई। रवि परमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में दहशत
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में दहशत की स्थिति है। रविवार को ही गिरफ्तारी के विरोध में उन्होंने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय दफ्तर के बाहर मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया। शायद उन्हें डर था कि यदि वह फिर से विश्वास सारंग के दरवाजे पर गए या फिर किसी दूसरे पब्लिक प्लेस पर इस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।