BHOPAL NEWS- इंदौर एक्सप्रेस और उज्जैन स्पेशल ट्रेन बंद नहीं होगी, डीआरएम ने बताया

DRM BHOPAL
की ओर से बताया गया है कि भोपाल और इंदौर के बीच चलने वाली इंदौर एक्सप्रेस और भोपाल से उज्जैन के बीच चलने वाली उज्जैन स्पेशल ट्रेन बंद नहीं होगी। इससे पहले इन दोनों ट्रेनों को रेलवे ट्रैक के डेवलपमेंट के चलते निरस्त कर दिया गया था। 

डीआरएम भोपाल की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के अनुसार, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा-बड़लई स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के चलते दिनांक 12.02.2023 से 23.02.2023 तक निरस्त की गईं गाड़ियों में से गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 09199/09200 उज्जैन- भोपाल-उज्जैन स्पेशल की सेवा दिनांक 15.02.2023 से बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर होकर चलेगी।

निरस्‍त होने वाली ट्रेनों के नाम एवं संख्या :-

1. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09200 भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल (पहले निरस्त की थी अब बहाल)
2. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19304 भोपाल-इंदौर एक्‍सप्रेस (पहले निरस्त की थी अब बहाल)
3. 11 से 23 फरवरी 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22983 कोटा-इंदौर एक्‍सप्रेस
4. 19 से 24 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19324 भोपाल-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस
5. 19 से 24 फरवरी 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद-भोपाल एक्‍सप्रेस
6. 12 से 23 फरवरी 2023 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09199 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल
7. 11 से 22 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19303 इंदौर-भोपाल स्‍पेशल
8. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22984 इंदौर-कोटा-एक्‍सप्रेस
9. 18 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19323 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- भोपाल एक्‍सप्रेस
10. 18 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल-दाहोद एक्‍सप्रेस।

आंशिक निरस्त ट्रेनों के नाम एवं संख्या-

1. 10 से 23 फरवरी 2023 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11703 रीवा-डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से डॉ अम्‍बेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
2. 10 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11704 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-रीवा एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा डॉ अम्‍बेडकर नगर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
3. 18 से 22 फरवरी 2023 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्‍सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
4. 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्सी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
5. 18 से 22 फरवरी 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्‍सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
6. 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });