भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के सभी जिलों में यहां तक कि दूसरे राज्यों से भी कॉलेज स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आए हुए हैं। पत्रकार श्री अनूप दुबे की ताजा रिपोर्ट बताती है कि जिन इलाकों में कॉलेज स्टूडेंट्स रहते हैं वहां शराब की बिक्री सामान्य से कहीं ज्यादा है। स्थिति यह है कि आबकारी विभाग ने इन इलाकों में अंग्रेजी शराब की दुकाने प्रीमियम कैटेगरी में डाल दी है।
भोपाल में- ना हाई प्रोफाइल, ना दिहाड़ी मजदूर, सबसे ज्यादा शराब स्टूडेंट्स पी रहे हैं
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भोपाल में करोंद, पिपलानी, कोलार और हबीबगंज ऐसे इलाके हैं, जहां सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स रहते हैं। आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इन इलाकों में शराब की बिक्री, उन इलाकों से कहीं ज्यादा है जहां हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं। कहते हैं कि मजदूरी करने वाले लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं परंतु भोपाल में जहां सबसे और मजदूर रहते हैं वहां पर भी इतनी बिक्री नहीं होती जितनी स्टूडेंट्स वाले मोहल्ले की शराब की दुकानों में हो रही है।
भोपाल के इन इलाकों में सबसे ज्यादा शराब बिक रही है
- पिपलानी- इंद्रपुरी, अयोध्या नगर बायपास, जेके रोड।
- करोंद चौराहा: भानपुर से लेकर करोंद चौराहा और सूखीसेवनिया रोड।
- कोलार रोड- कोलार रोड से लेकर नयापुरा तक
- हबीबगंज नाका- नारायण नगर, साकेत नगर नर्मदापुरम रोड, और मिसरोद रोड।
Government universities
- Barkatullah University
- Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya (Technical University)
- Madhya Pradesh Bhoj Open University
- Maulana Azad National Institute of Technology (Deemed University)
- National Law Institute University
Private universities:
- People's University
- LNCT University
- Jagran Lakecity University
- Oriental University
- AISECT University
- RKDF University
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।