भोपाल। सन 2018 के विधानसभा चुनाव में लगभग 7000 वोटों से हारे भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता आज अपनी ही पार्टी की सरकार में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। 20 मिनट के भीतर उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने उमाशंकर गुप्ता की विकास यात्रा को रोका
बताया गया है कि पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में यात्रा निकाल रहे थे। पुलिस ने कानून और व्यवस्था की स्थिति के चलते यात्रा को रोक दिया। इसी बात से नाराज होकर उमाशंकर गुप्ता, नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री कृष्ण सूर्यवंशी एवं अन्य समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। करीब 20 मिनट में उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
20 मिनट में उमाशंकर गुप्ता का ब्लड प्रेशर हाई
बताया गया है कि उमाशंकर गुप्ता विधानसभा क्षेत्र में अपनी रैली निकालना चाहते थे परंतु बजट सत्र के चलते विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई थी इसलिए पुलिस ने उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया। इसी बात को लेकर धरने पर बैठ गए थे। डॉक्टर ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।