भोपाल। जिला अभिभाषक संघ भोपाल द्वारा 26 फरवरी तक काम बंद हड़ताल का ऐलान किया गया था। 25 फरवरी को कार्यकारिणी की मीटिंग में तय किया गया कि 27 फरवरी को भी कोर्ट में कामकाज नहीं किया जाएगा। इसके बाद जिला अभिभाषक संघ भोपाल के अध्यक्ष डॉ.पी.सी. कोठारी की अध्यक्षता में समस्त पदाधिकारी और कार्यकारिणी द्वारा माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपा और 2 बजे वरिष्ठ सलाहकार मंडल संयुक्त रूप से कार्यकारिणी मीटिंग आहूत की गई।
इस मीटिंग मे सर्वसम्मति से चर्चा कर निर्णय लिया गया कि भारत के माननीय मुख्य न्यायामूर्ति जबलपुर मध्यप्रदेश को आज ही एक ज्ञापन इस आग्रह के साथ प्रेषित हो कि 2 दिवस के अन्दर अपना प्रशासनिक आदेश पर पुनः विचार करें या उक्त आदेश वापस लें अन्यथा आगामी 02.03.2003 को पुनः संभाग के समस्त जिले एवं तहसीलों के सभी संघ के अध्यक्ष एंव सचिव की मीटिंग आहूत कर पुनः निणर्य लिया जायेगा। तब तक आज दिनांक 27.02.2023 से दिनांक 02.03.2023 तक जिला अभिभाषक संघ भोपाल के समस्त अधिवक्ता गण अपने-अपने कार्य से विरत रहेंगे।
जैसा कि विदित है कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में पुराने 25 प्रकरणों को 3 माह में निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसमें न्यायिक अधिकारी सहित अधिवक्तागण एवं पक्षकारगण भी दबाव में हैं और प्रतिदिन के प्रकरणों की सुनवाई से न्याय व्यवस्था में कठिनाईयो उत्पन्न हो रही है जिसका परिणाम पक्षकारों को भी मुगतना पड़ रहा है।
आज के विरोध का व्यापक प्रभाव पड़ा है और स्वेच्छा से सभी में सहयोग किया। आज पुनः जिला अभिभाषक संघ भोपाल की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बार द्वारा सभी अधिवक्ताओं का सहयोग हेतु आभार प्रदर्शित किया।
आज के विरोध प्रदर्शन में जिला अभिभाषक संघ भोपाल के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ. पी. सी. कोठारी श्री सुहाग सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव सचिव श्रीमती शशि जोशी सह-सचिव श्री शुभम मीना 'बबलू, कोषाध्यक्ष श्री सौरम स्थापक पुस्तकालयाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय चौहान श्री विवेक तिवारी, श्री दीपेश श्रीवास्तव, श्री करण सिंह शाक्य, श्री जनार्दन पटेल, श्री पंकज सिंह रघुवंशी श्री संजय कुमार सेन भी तरूण कुमार सोनी, श्री रूपेश कुमार श्री विनोद कुमार ठाकुर श्री अनिल कुमार दुबे श्रीमती रचना सिंह चौहान, कुछ सपना नागवंशी, सुश्री दीपिका वैष्णव कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री मयूर मानधन्या श्री जितेन्द्र साहू, श्री लोकेश झा श्री प्रहलाद सिंह राजपूत श्री अभिजीत सक्सेना, श्री अपूर्व अवस्थी श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह हाड़ा, कु० लक्ष्मी मीणा 'आशी, कुछ नेहा जैन, कुछ रूपिका कुशवाह, सहित म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के को चैयरमैन श्री राजेश व्यास व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी.पी. श्रीवास्तव, श्री बृज किशोर सांधी, श्री टीकाराम यादव श्री सैयद साजिद अली, श्री उमेश निगम, श्री मोहम्मद मेहबूब अंसारी, श्री राजेन्द्र बब्बर श्री जगदीश सिंह परमार, श्री रॉबर्ट एन्थोनी श्री सैयद साजिद अली, श्री प्रियनाथ पाठक, श्री संजय गुप्ता, श्री दीपक खरे, श्री हिमचल शर्मा, श्री अजय गुप्ता, श्री उमेश शिरोमणि श्री भरत सिंह तोमर, श्री संजय नेमा, श्री सौरभ जैन, श्री नरेन्द्र सिंह सलूजा एव सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहें।