राजधानी भोपाल में 9 फरवरी गुरुवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रॉन्चों में काम ठप रहा। देशव्यापी हड़ताल में मध्यप्रदेश के बैंककर्मी भी शामिल रहे। उन्होंने भोपाल में प्रदर्शन किया। वे शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहेंगे। इससे बैंक कामकाज ठप रहेगा।
भोपाल में सैकड़ों हड़ताली बैंक कर्मचारी-अधिकारियों ने सुबह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल ऑफिस के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। बैंककर्मियों की मांग है कि पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, भृत्य और सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए। कार्य के दबाव में तनावग्रस्त बैंक कर्मियों को तनावमुक्त कर उनके कार्य के समय एवं जीवन को संतुलित बनाया जाए। द्विपक्षीय समझौतों का पालन किया जाए एवं प्रताड़नापूर्वक कार्रवाई एवं दुर्भावनापूर्वक किए गए ट्रांसफर पर रोक लगाई जाए।