BARKATULLAH UNIVERSITY BHOPAL- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) द्वारा सत्र 2021-22 के अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत बदली एग्जामिनेशन स्कीम के तहत फर्स्ट ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा 16 सितंबर-2022 को शुरू हो जानी थी। लेकिन, सप्लीमेंट्री परीक्षा पूरे पांच महीने की देरी से शुरू की जाएगी। अब यह परीक्षा 14 फरवरी-2023 से शुरू की जाएगी। इसके लिए विवि एक बार टाइम टेबल रिवाइज्ड कर चुका है।
बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी की परीक्षा 14 फरवरी से और बीए की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। यह परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी। टाइम टेबल एक बार फिर से जारी करना पड़ा।
इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।