---------

CG NEWS- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की पॉलिटिकल टीम पर ईडी का छापा, पढ़िए बघेल ने क्या कहा

रायपुर
। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पॉलिटिकल टीम पर भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। सीएम भूपेश बघेल ने स्वयं इसकी जानकारी देते हुए कहा कि है कार्यवाही लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की गई है। 

हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते: मुख्यमंत्री बघेल ने कहा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष  और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते।  उन्होंने कहा कि, 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और सरकार की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। 

यह छत्तीसगढ़ कोयला वसूली कांड सीरियल का ताजा एपिसोड है

बताया जा रहा है कि धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 (पीएमएलए एक्ट) के तहत यह कार्रवाई हो रही है। इससे पहले भी ईडी कई मामले में बिचौलियों, नेताओं और सरकारी अफसरों के यहां रेड कर चुकी है। आरोप है कि 25 रुपए प्रति टन कोयला के हिसाब से अवैध उगाही की जा रही थी। पिछले साल सीएम भूपेश बघेल की करीबी IAS अधिकारी सौम्या चौरसिया, राज्य के एक आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में खनन अधिकारी शिव शंकर नाग और संदीप कुमार की गिरफ्तारी भी हुई थी। अभी तक कुल 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });