DEVI AHILYABAI VISHWAVIDYALAYA- मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) ने बीकॉम, बीए, बीएससी के फाइनल ईयर की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया। परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी और अप्रैल अंत तक चलेंगी।
परीक्षा शुरू होने के पांचवें दिन से ही मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा। 45 दिन बाद सभी रिजल्ट घोषित हो जाएंगे। बीए के जो पेपर हमेशा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होते थे, वे पहली बार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होंगे। बीकॉम की परीक्षा सुबह 7 से 10 और बीएससी की 3 से 6 के बीच होगी।
30 मई तक फाइनल के सभी रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। पुरानी एजुकेशन पॉलिसी की यह आखिरी परीक्षा है। इसके बाद यूजी में पुरानी शिक्षा नीति खत्म हो जाएगी। फर्स्ट और सेकंड ईयर में पहले ही नई पॉलिसी लागू हो चुकी है। Click here to download UG Time Tables.
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।