भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित ईसंजीवनी ओपीडी मोबाइल एप्लीकेशन की आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी प्रशंसा की गई। आइए जानते हैं eSanjeevaniOPD मोबाइल एप्लीकेशन में क्या खास बात है और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं:-
ईसंजीवनी ओपीडी मोबाइल ऐप के बारे में प्रधानमंत्री ने क्या कहा
मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, देश के सामान्य मानवी के लिए, मध्यम वर्ग के लिए, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए ई-संजीवनी जीवन रक्षा करने वाला एप बन रहा है। ये भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति है। इस एप का उपयोग करके अब तक टेली परामर्श करने वालों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। आप कल्पना कर सकते हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 करोड़ परामर्श, मरीज और डॉक्टर के साथ अद्भुत नाता, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है।
How to Use e-Sanjeevani App Step-by-Step
- ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेली कंसल्टेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप डाउनलोड व इंस्टाल कर लॉगिन करें।
- रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक कर अपना नाम, पता, जेंडर, उम्र आदि सूचना दर्ज करें और यदि चाहें तो पुराना पर्चा भी अपलोड करें। एसएमएस के जरिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं टोकन नंबर प्राप्त होगा।
- लॉगिन ऑप्शन पर मोबाइल नंबर और पासवर्ड में टोकन नंबर डालकर लॉगिन करें।
- अब आप वेटिंग एरिया में हैं। जल्दी ही आपके पास घंटी बजेगी। जब घंटी बजे तब आप कॉल नाऊ पर क्लिक करें।
- तुरंत आपके डॉक्टर से जुड़ने के बाद टेलीकंसल्टेशन शुरू हो जाएगी। अब आप डॉक्टर को अपनी परेशानी, लक्षण और बीमारी बताएं, जिससे वे आपको दवा बता सकें।
- कॉल समाप्त होते ही आपको मोबाइल पर ई-प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त होगा। इससे किसी भी सरकारी अस्पताल के दवा वितरण केन्द्र या प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा ले सकते हैं।
e-Sanjeevani App Direct Link
इस मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट, प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप गूगल प्ले स्टोर के उस url पर पहुंच जाएंगे जहां से eSanjeevaniOPD - MoHFW (GoI) को DOWNLOAD किया जा सकता है।