Employees Provident Fund Organisation में खाता संचालित करने वाले लगभग 5000000 कर्मचारियों को 7 लाख रुपए का नुकसान हो सकता है। इस नुकसान से बचने के लिए उन्हें तत्काल अपने प्रोविडेंट फंड अकाउंट को अपडेट करना होगा। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कई बार सूचनाएं सार्वजनिक की जा चुकी है।
Government employees news- provident fund important notice
पूरे भारत में लगभग 5000000 कर्मचारियों के खाते ऐसे हैं जिसमें नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं किया गया है। इसके चलते कर्मचारियों को पेंशन, बीमा और पीएफ भुगतान से जुड़ी अन्य सुविधा पाने में काफी दिक्कतें होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कर्मचारी के परिजन एवं आश्रितों को कम से कम 7 लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है। पीएफ खाता धारक कर्मचारी के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से ₹700000 का जीवन बीमा दिया जाता है। खाते में नॉमिनी नहीं होने के कारण जीवन बीमा का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड खाते में कर्मचारी की जमा पूंजी प्राप्त करने में भी उत्तराधिकारी को कई जटिल प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ सकता है।
Government employees news- how to add nominee in EPF account
- सबसे पहले यहां क्लिक करके EPFO member e-Sewa portal ओपन करें।
- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- अपने अकाउंट में UAN (Universal Account Number) and password सबमिट करके लॉगिन करें।
- अब main menu सेक्शन में "E-nomination" दिखाई देगा। इसके अंतर्गत "Online Services" विकल्प मिलेगा। इसी विकल्प पर क्लिक करें।
- अब "Add Family Details" button दिखाई देगा। क्लिक करके अपने परिवार के उस सदस्य की जानकारी सबमिट करें जिसे आप इस अकाउंट में अपना उत्तराधिकारी घोषित करना चाहते हैं।
- आपको इसमें नाम, जन्म दिनांक और अपने साथ रिश्ते की जानकारी देनी होगी।
- आप एक से अधिक लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं और यहां पर जानकारी दे सकते हैं कि किसके हिस्से में कितना प्रतिशत दिया जाए।
- सभी जानकारियां भरने के बाद "Save Family Details" button पर क्लिक करें।
- एक या एक से अधिक नॉमिनी की जानकारी भरने के बाद "Save EPF Nomination" button पर क्लिक करेंगे।
- सारी जानकारी को वेरीफाई करेंगे और ई-नॉमिनेशन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आप अपना e-nomination सबमिट करेंगे, आपको acknowledgment message प्राप्त होगा। इसमें आपको रेफरेंस नंबर भी मिलेगा। कृपया निश्चिंत रहें और ध्यान रखें कि आप अपने जीवन काल में कभी भी e-nomination की जानकारी को बदल सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हेल्पलाइन नंबर, ईमेल एड्रेस
EPFO Helpdesk: 1800 118 005 (toll-free) or 011-2671 5524 (charges apply) or email to employeefeedback@epfindia.gov.in
EPFO Office Locator: https://www.epfindia.gov.in/site_en/Contact_us.php
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।