Amazing facts about Hindi language by Updesh Awasthee
जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे तो अपन सबने सुने हैं और अपन में से कुछ ने तो लगाए भी हैं। सवाल यह है कि जिंदाबाद और मुर्दाबाद किस भाषा के शब्द है और इन हिंदी में क्या कहा जाता है। आइए पता लगाते हैं:-
जिंदाबाद किस भाषा का शब्द है और इसे हिंदी में क्या कहते हैं
हिंदी भाषा के विशेषज्ञ श्री अरविंद व्यास, विधि विशेषज्ञ डॉ राधेश्याम शर्मा, हिंदी के प्रोफेसर डॉ अजय गौतम आदि ने इस बारे में काफी अच्छे विश्लेषण किए हैं। इन सब के अध्ययन का संक्षिप्त यह समझ में आता है कि, जिंदाबाद और मुर्दाबाद मूल रूप से फारसी भाषा के शब्द हैं। वहां जिंदाबाद को ज़ेंदेबाद कहा जाता है। हिंदी में इसी शब्द को 'जीते रहो' कहा जाता है। यह एक प्रकार का आशीर्वाद है और दुआ भी है।
मुर्दाबाद किस भाषा का शब्द है और इसे हिंदी में क्या कहते हैं
जैसा कि आप जानते हैं मुर्दाबाद फारसी शब्द है जो 'मोरदाबाद' से बना है। यह मूल रूप से एक बद्दुआ है। वहां इसका अर्थ होता है 'मुर्दा हो जा' यानी मुर्दाबाद कहकर कामना की जाती है कि इस व्यक्ति की मृत्यु हो जाए। मुर्दाबाद के लिए हिंदी भाषा में कोई शब्द नहीं है क्योंकि हिंदी भाषा में किसी को बद्दुआ देने की परंपरा ही नहीं है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।