GWALIOR JOBS- इंडसइंड बैंक सहित पांच कंपनियों में नौकरियां, walk-in-interview

Bhopal Samachar
ग्वालियर
। इंडसइंड बैंक सहित पांच प्राइवेट कंपनियों में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए जिला रोजगार कार्यालय में दिनांक 10 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय ग्वालियर का पता- रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा मुरैना लिंक रोड़ है। walk-in-interview और भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत सुबह 11:00 बजे से होगी। 

रिक्त पद एवं योग्यता आदि की जानकारी

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में पुखराज हैल्थकेयर कंपनी द्वारा बैलेंस एडवाइजर के पदों की भर्ती की जायेगी। बारहवी कक्षा उत्तीर्ण एवं स्नातक 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसी तरह सेनेटस लेबोरेट्रीज प्रा. इंडिया लिमिटेड ग्वालियर द्वारा लैब टेक्नीशियन, रिशेप्सनिस्ट व अकाउण्डेंट की भर्ती की जायेगी। बीई सिविल, बीएससी, एमबीए व बीकॉम योग्यताधारी 22 से 35 आयु वर्ग के युवा इसके लिये पात्र होंगे।          

प्लेसमेंट ड्राइव में डिजिटल वर्ल्ड ग्वालियर द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। बारहवी से स्नातकोत्तर योग्यताधारी 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवा इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। ऑटोमोटिव सर्विस शिवपुरी द्वारा असिस्टेंट टेक्नीशियन की भर्ती की जायेगी। दसवी कक्षा उत्तीर्ण 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी इसके लिये पात्र होंगे। प्लेसमेंट ड्राइव में इंडसइंड बैंक शिवपुरी द्वारा बैंकिंग स्किल की भर्ती की जायेगी। पचास प्रतिशत अंकों के साथ  स्नातक 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के युवा इसमें भाग ले सकते हैं। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को आरंभ में 8 हजार से लेकर 20 हजार रूपए तक प्रतिमाह व स्टायपेड इत्यादि भत्ते मिलेंगे।          

निजी कंपनी में नौकरी करने के इच्छुक युवा अपना रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!