GWALIOR NEWS- 12 हजार डॉक्टर 17 फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के 12 हजार स्वशासी डॉक्टर17 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसको लेकर स्वशासी चिकित्सा महासंघ ने आन्दोलन की घोषणा कर दी है। यह आंदोलन शासन विरोधी नीतियों को लेकर किया जाएगा।  

स्वशासी चिकित्सा महासंघ के संयोजक डा सुनील अग्रवाल ने बताया कि 15 फरवरी को डाक्टर काली पट्टी बांधकर काम करें, 16 फरवरी को दो घंटे काम बंध रखा जाएगा और इसके बाद 17 फरवरी से पूरी तरह से काम बंद कर दिया जाएगा। यदि सरकार ने डाक्टरों की बात नहीं मानी तो हड़ताल से अस्पतालों में परेशानी खड़ी हो सकती है। 

महासंघ की ओर से पूरे प्रदेश में यात्रा निकालकर डाक्टरों का समर्थन हासिल किया। यह यात्रा 27 जनवरी को ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कालेज से शुरू हुई थी जो प्रदेश के सभी जिलों में होते हुए बीते रोज भोपाल पहुंची। जहां पर यात्रा का समापन हो गया। इसके बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा कर दी गई। अब सरकार बात माने अन्यथा सभी डाक्टर हड़ताल करेंगे और निजी डाक्टरों से भी समर्थन मांगेंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });