GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया के पसंदीदा 2 चौराहों को हेरिटेज लुक दिया जाएगा

Bhopal Samachar
ग्वालियर
। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर के दो चौराहे सबसे ज्यादा पसंद है। इसलिए उनके निर्देश पर स्मार्ट सिटी के बजट से दोनों चौराहों को हेरिटेज लुक दिया जाएगा। इन चौराहों के नाम महादजी सिंधिया एवं माधव महाराज प्रथम चौराहा है।

ग्वालियर शहर में सबसे अलग दिखेंगे महाराजा सिंधिया के दो चौराहे

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को सुबह दोनों चौराहों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। शहर के सौंदर्यीकरण के लिये स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों के तहत इन दो चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाना है। 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!