जबलपुर। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शहर के गोलबाजार क्षेत्र में स्मार्ट रोड़ के निर्माण के साथ-साथ सड़क पर हैरिटेज लाइट लगाई जा रही है। इसके तहत रानीताल चौक से गोलबाजार तक की रोड़ दूधिया रोशनी से चमक उठी है।
गोलबाजार के दोनों छोर पर भी हैरिटेज लाइट लगाई जाएगी
स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा जल्द ही गोलबाजार के दोनों छोर पर भी हैरिटेज लाइट लगाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त फुटपाथ निर्माण एवं प्लांटेशन का कार्य भी जारी है। बहुत जल्द यह स्मार्ट रोड़ शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी तथा शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुगम बनाएगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।