JABALPUR NEWS- चुंगी नाका में दुकान में बैठे व्यापारी को सरेआम गोली मारी, माढ़ोताल थाना क्षेत्र की घटना

जबलपुर
। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुंगी नाका इलाके में दो बदमाशों ने दुकान में बैठे व्यापारी को सरेआम गोली मार दी। गोली दुकानदार के पेट में जाकर घुसी है। उन्हें गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। 

पुलिस ने बताया कि हमले का शिकार हुए दुकानदार का नाम छोटू पटेल है। मसाले का व्यापार करता है। दिनांक 2 फरवरी को उसके भाई का बर्थडे था। पार्टी में धर्मेंद्र वैदेही और कुछ अन्य लोगों ने दारू पीकर हंगामा किया था। इसलिए छोटू पटेल ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए धर्मेंद्र वैदेही, लगातार मौके की तलाश में था। 

पुलिस ने बताया कि जैसे ही उन्हें छोटू पटेल दुकान में अकेला दिखाई दिया, धर्मेंद्र वैदेही और उसके एक साथी ने आकर डायरेक्ट गोली मार दी। यह गोली दुकानदार के पेट में जाकर घुसी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });