Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Avam Sanchar Vishwavidyalaya के रजिस्ट्रार श्री अविनाश वाजपेई की नियुक्ति और योग्यता पर सवाल उठाए गए हैं। चंडीगढ़ के रहने वाले डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की है जहां से मामला जांच के लिए भेज दिया गया है।
Makhanlal University के रजिस्ट्रार श्री अविनाश वाजपेई पर आरोप है कि, उनके वर्क एक्सपीरियंस में गड़बड़ी है। उन्होंने 1998 से 2005 के बीच, ईबीसीओ, भोपाल में अनुभव दिखाया है। जबकि 1994 से 2005 के दौरान चित्रांश काॅलेज में भी कार्य अनुभव दिखाया है। इस हिसाब से वह 1 दिन में एक समय में 2 संस्थाओं में काम कर रहे थे। इसके अलावा उनकी पीएचडी और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की योग्यता पर भी सवाल उठाए गए हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।