Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हाई सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म में संशोधन करने का एक और मौका दिया गया है। परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन की लास्ट डेट दूसरी बार बढ़ा दी गई है।
Last date for amendment in 10th-12th exam form extended
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी आदेश के अनुसार, मण्डल द्वारा वर्ष 2023 की परीक्षाओं हेतु कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा आवेदन पत्र में मण्डल के आदेश क्रमांक 2775-2776 / प. स. / 2023, भोपाल दिनांक 08.02.2023 द्वारा संशोधन हेतु दिनांक 10 फरवरी 2023 तक निर्धारित की गई थी, छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 18 फरवरी 2023 तक वृद्धि की जाती है।
परीक्षा नियंत्रक, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल ने बताया कि, परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का विषय अथवा अन्य किसी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। अतः कृपया नियत अवधि तक आवश्यक संशोधन करना सुनिश्चित करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।