Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म में विषय संशोधन हेतु लास्ट चांस दिया गया है। स्टूडेंट्स दिनांक 26 फरवरी 2023 तक परीक्षा फॉर्म में अपना विषय बदल सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी आदेश में लिखा है, मण्डल द्वारा वर्ष 2023 की परीक्षाओं हेतु कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा आवेदन पत्र में विषय संशोधन हेतु मण्डल के आदेश क्रमांक 2818-19 / प. स. / 2023, भोपाल दिनांक 14.02.2023 द्वारा संशोधन हेतु दिनांक 18 फरवरी 2023 तक तिथि में वृद्धि की गई थी छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए विषय संशोधन हेतु दिनांक 26 फरवरी 2023 तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। परीक्षा केन्द्र पर संशोधन की अनुमति नहीं होगी।
कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं के जिन छात्रों के नाम प्रवेश सूची में शामिल होने से रह गये है एवं जिन छात्रों का विषय संशोधन होना शेष है। छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश - सूची में नाम शामिल करने एवं विषय संशोधन करने हेतु दिनांक 27 फरवरी एवं 15 मार्च 2023 तक का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। अतः कृपया नियत अवधि तक आवश्यक संशोधन करना सुनिश्चित करें इसके पश्चात् किसी भी संशोधन हेतु अवसर प्रदान नहीं किया जावेगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।