इंदौर। पूरे जिले में नियम विरुद्ध 24 परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद उन्हें बदलने से इनकार करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी ने इंदौर का एक परीक्षा केंद्र अचानक बदल दिया है। शासकीय स्वामी विवेकानंद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय न्यू पलासिया का परीक्षा केन्द्र महाराजा शिवाजीराव उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है।
इंदौर में कक्षा 10 एवं 12 के लगभग 600 विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बदला
जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास ने बताया कि शासकीय महाराजा शिवाजीराव स्कूल में स्कालर यार्ड, सेंट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलासिया, भारतीय बाल मंदिर फडनीस कॉलोनी, अर्पणा कान्वेंट हाई स्कूल बर्फानी नगर, हंस विद्यापीठ वीणा नगर तथा मेघा गाइड अकादमी श्री रामकृष्णाबाग कॉलोनी इंदौर के विद्यार्थी 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा देंगे। इस केन्द्र पर 10वीं के 298 तथा 12वीं के 282 बच्चें परीक्षा देंगे।
विद्यार्थियों को सूचना नहीं दी, सिर्फ विज्ञप्ति जारी की
यह उल्लेख करना होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की सूचना नहीं दी है। जिस प्रकार आपात स्थिति में कलेक्टर द्वारा धारा 144 लगाई जाती है ठीक उसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केंद्र बदलने की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। यदि पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इस सूचना को नहीं पढ़ पाए तो उन्हें परेशान होना पड़ेगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।