Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal द्वारा आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण परीक्षा के प्रायोगिक आंतरिक अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करने के आदेश जारी किए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक/ गोपनीय - समन्वय/1046/2023 दिनांक 09/02/2023 में लिखा है कि, मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षायें 2023 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजन हेतु जारी पत्र क्रमांक / 999 / गोपनीय समन्वय / 2023, भोपाल दिनांक 11/01/2023 द्वारा विस्तृत निर्देश प्रसारित किये गये है।
उक्त के अनुक्रम में निर्देशित किया जाता है कि आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण परीक्षा के प्रायोगिक आंतरिक अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करना भी सुनिश्चित करावें। ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि की प्रक्रिया उपरोक्त पत्रानुसार ही रहेगी। विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा एवं शारीरिक शिक्षा परीक्षा वर्ष 2023 की प्रायोगिक परीक्षा के अंक पूर्व वर्षो की भांति (ऑफ लाइन) मण्डल मुख्यालय प्रेषित किये जायें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।