ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग के समस्त शासकीय कार्यालयों में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों हेतु लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अप्रैल 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है।
प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक कर्मचारी अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र 20 मार्च 2023 तक निर्धारित प्रारूप में जमा कराएँ। आवेदन का प्रारूप लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
खबर आ रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इस बार नए फार्मूले से कैलकुलेट किया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों के महंगाई भत्ता पर टैक्स भी काटा जाएगा। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।