भोपाल। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा द्वारा मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय विद्यालयों में आमंत्रित किए गए अतिथि शिक्षकों की विधिवत नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।
GFMS होटल में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई थी
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश से जारी पत्र क्रमांक 800 दिनांक 7 फरवरी 2030 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के संचालन हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध नियुक्त किए गए अतिथि शिक्षकों की GFMS पोर्टल पर जोइनिंग कराने के निर्देश दिए गए थे। GFMS पोर्टल में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है।
GFMS पोर्टल में अतिथि शिक्षकों की जॉइनिंग की लास्ट डेट बढ़ाई
अतः समस्त संकुल प्राचार्य को पुनः निर्देशित किया जाता है कि आमंत्रित किए गए अतिथि शिक्षकों की पोर्टल पर ऑनलाइन जोइनिंग दर्ज करें। इसके लिए लास्ट डेट दिनांक 9 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। इसके बाद यदि कोई अतिथि शिक्षक शिकायत करता है तो उसके लिए संकुल प्राचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।