MP स्कूल शिक्षा- कक्षा पांच एवं कक्षा आठ बोर्ड परीक्षाओं की निर्देशिका जारी - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
भोपाल
। धनराजू एस, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा के अंतर्गत कक्षा पांच एवं कक्षा 8 वार्षिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में निर्देशिका जारी कर दी गई है। पढ़ने एवं DOWNLOAD करने के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक (CLICK HERE) का उपयोग करें।

इससे पहले दिनांक 25 फरवरी को भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा (हाई कोर्ट आदेश के बावजूद कक्षा 5-8 की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होंगी, RSK से परिपत्र जारी) समाचार प्रकाशित किया गया था। यह परिपत्र दिनांक 27 फरवरी 2023 को जारी कर दिया गया है। समाचार पढ़ने के लिए कृपया उसके शीर्षक पर क्लिक करें। परिपत्र पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टरों के नाम जारी परिपत्र क्रमांक 1173 दिनांक 27 फरवरी 2023 में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा लिखा गया है कि निर्देशिका के अनुसार आवश्यक तैयारियां तत्काल प्रारंभ कर दें। निर्देशिका में निम्न विषय समायोजित किए गए हैं:- 

कक्षा पांच एवं कक्षा 8 वार्षिक परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की निर्देशिका 

  • जिला परीक्षा समिति का गठन 
  • परीक्षा का स्वरूप 
  • परीक्षा संचालन हेतु विभिन्न चरणों की व्यवस्था हेतु उत्तरदायित्व एवं समय सीमा 
  • परीक्षा केंद्र पर की जाने वाली सामान्य कार्रवाई 
  • परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 
  • परीक्षा केंद्र अध्यक्ष के दायित्व 
  • मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण 
  • परीक्षा के दौरान नकल अथवा अनुचित साधनों के योग पर कार्रवाई 
  • प्रश्न पत्र एवं परीक्षा योजना 
  • परीक्षा फल निर्धारण एवं पुनः परीक्षा संबंधी प्रावधान 
  • रिटोटलिंग रिकाउंटिंग संबंधी प्रावधान 
  • प्रगति पत्रक एवं ग्रेडिंग व्यवस्था 
  • परीक्षा में दिव्यांग बच्चों हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाएं 
  • परीक्षा संबंधी सामग्री का मुद्रण एवं वितरण 
  • वित्तीय प्रावधान 
  • शिकायतों का निराकरण 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!