मध्य प्रदेश में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को सातवां वेतनमान- MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सातवां वेतनमान देने की तैयारी हो गई है। पंचायत मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि दिनांक 3 मार्च को विभाग की बैठक आयोजित की गई है। उम्मीद की गई है कि इस बैठक में सातवां वेतनमान को लेकर फैसला हो जाएगा। 

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने सातवां वेतनमान और संविलियन का मुद्दा उठाया।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में कुल 23000 ग्राम पंचायत हैं। इन में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक, मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी कहे जाते हैं परंतु अब तक इन्हें सातवां वेतनमान नहीं दिया गया था। राजनीतिक दृष्टि से कहा जाता है कि पंचायत सचिव को नाराज करके कोई भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आ सकती। आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान की मांग उठी थी। 

विधानसभा में कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि माननीय पंचायत मंत्री की ओर से उन्हें जो जवाब दिया गया है वह पूर्ण नहीं है। पंचायत मंत्री ने कहा कि सातवां वेतनमान और नियमितीकरण के लिए कमेटी बनाई गई है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस जवाब को लेकर कांग्रेस विधायकों ने पंचायत मंत्री को घेर लिया। समय सीमा की मांग की गई। सदन में पंचायत मंत्री ने कहा कि 3 महीने समिति की रिपोर्ट बुलाकर कार्रवाई की जाएगी।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });