MP NEWS- आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें

NEWS ROOM
Madhya Pradesh employees Selection Board, bhopal द्वारा आबकारी आरक्षक सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा 2022 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। कैंडीडेट्स कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं। 

प्रश्‍न पत्र के प्रश्‍नो के संबंध मे अभ्‍यावेदन :-
  • आपत्तिजनक अभ्यावेदन प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
  • प्रश्‍नपत्र में किसी प्रकार की गलती पूर्ण / उत्‍तरों के संबंध में केवल परीक्षार्थी अपनी आपत्तियों द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन चित्रांकित लिंक के माध्‍यम से प्रस्‍तुति की जा सकती है। 
  • लिंक अपलोड होने के पश्‍चात आपत्तियां लेने की दिनाक 02/03/2023 तक की गई है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जावेगी। 
  • ESB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम "की" (अंतिम उत्तर कुंजी) तैयार की जायेगी। 

EMPLOYEES SELECTION BOARD , BHOPAL Excise Constable Direct and Backlog Post Recruitment Test (For Excise Department MP) - 2022 answer key download करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां पर अपना रोल नंबर एवं TAC Code दर्ज करके अपनी उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!