भोपाल। हजारों साल से मध्य प्रदेश की नदियां और जंगल दुनिया भर के विशेषज्ञों को आकर्षित करते रहे हैं। इन दिनों भारत के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर मध्य प्रदेश के जंगलों में जीवन का असली आनंद तलाशने के लिए आए हुए हैं।
मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में सचिन तेंदुलकर
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की सीमा में आने वाले पेंच नेशनल पार्क में सचिन तेंदुलकर सहित उनके परिवार की कुल 8 सदस्य छुट्टियां बिताने के लिए आए हैं। सचिन ने परिवार सहित 8 लोगों की टीम के साथ शुक्रवार को पेंच के जंगल का लुफ्त उठाया। उनके मित्र भी सफारी का आनंद ले रहे हैं। पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि सचिन तेंदुलकर पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी पहुंचे हैं। यह उनका व्यक्तिगत दौरा है। वे बाघ देखकर काफी रोमांचित भी हुए। जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी तक सचिन पेंच में रुकेंगे।
मध्य प्रदेश में कितने नेशनल पार्क हैं
- कान्हा नेशनल पार्क
- कूनो नेशनल पार्क
- पन्ना नेशनल पार्क
- सतपुड़ा नेशनल पार्क
- बांधवगढ़ नेशनल पार्क
- संजय नेशनल पार्क
- माधव नेशनल पार्क
- पेंच नेशनल पार्क
- वन विहार नेशनल पार्क
- फॉसिल्स नेशनल पार्क
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।