MP स्कूल शिक्षा- जिला क्रीड़ा एवं कल्याण निरीक्षक और व्यायाम निर्देशक अंतिम पद क्रम सूची प्रकाशित

भोपाल
। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला क्रीड़ा एवं कल्याण निरीक्षक / वरिष्ठ व्यायाम निर्देशक संवर्ग और व्यायाम निर्देशक (निम्न वेतनमान) संवर्ग की (दिनांक 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में) राज्य स्तरीय अंतिम पद क्रम सूची प्रकाशित कर दी गई है। यह लिस्ट एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है। उसकी डायरेक्ट लिंक हम इसी न्यूज़ में उपलब्ध करा रहे हैं। 

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सूची का प्रकाशन करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह निम्नलिखित बिंदुओं का परीक्षण भली-भांति कर लें:- 
1. सूची में जनजातीय विभाग के लोक सेवको के नाम तो नहीं है?
2. अनुदान प्राप्त शालाओं के लोक सेवक जिनका संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में हुआ है तो उनका विधिवत परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के उपरांत ही पदक्रम सूची मे नाम सम्मिलित किया गया है अथवा नहीं इसकी पुष्टि कर ले।
3. ऐसे लोक सेवक जो लोग सेवा निवृत्त हो गये हो अथवा जिनकी मृत्यु हो गई हो तो उनके नाम का विलोपन प्रस्ताव भेजे।
4. अन्य संवर्ग के लोक सेवको के नाम पदक्रम सूची में हो तो विलोपन प्रस्ताव भेजे। 5. स्वैच्छिक सेवानिवृति, जन्मतिथि संशोधन व्यवसायिक एवं शैक्षणिक योग्यता में भिन्नता होने पर
नियमानुसार प्रस्ताव भेजे। 6. जिले में कार्यरत जिला क्रीड़ा एवं कल्याण निरीक्षक एवं व्यायाम निर्देशकों की यूनिक आई.डी. अनिवार्यता उपलब्ध कराये।
7. ऐसे शिक्षक जो पदोन्नति के माध्यम से व्यायाम शिक्षक बने है जिनको आपके कार्यालय स्तर से 30 वर्ष की सेवा उपरांत क्रमोन्नति प्रदान की गई हो, तो ऐसे लोकसेवको का पूर्ण विवरण वर्ष सहित उपलब्ध करावे।

उक्त जानकारी / प्रस्ताव अनिर्वायता 15 दिवस में संबंधित मूल अभिलेखों की छायाप्रति, साक्ष्य तथा सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ट की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करते हुये संचालनालय को संशोधन प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि प्राप्त प्रस्ताव अनुसार अंतरिम पद क्रम सूची जारी की जा सके। 

यहां क्लिक करके जिला क्रीड़ा एवं कल्याग निरीक्षक/वरिष्ठ व्यायाम निर्देशक (उच्च वेतनमान) संवर्ग की (दिनांक 1.4.2020 की स्थिति में) राज्य स्तरीय अंतिम पदक्रम सूची डाउनलोड कर सकते हैं। 
यहां क्लिक करके व्यायाम निर्देशक (निम्न वेतनमान) संवर्ग की (दिनांक 1.4.2020 की स्थिति में) राज्य स्तरीय अंतिम पदक्रम सूची डाउनलोड कर सकते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });