इंदौर। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा MPTAAS एवं NIC छात्रवृत्ति पोर्टल 20 मॉड्यूल पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के आवेदन हेतु 20 फरवरी 2023 तक पोर्टल खोला गया है।
अनुसूचित एवं जनजाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के महाविद्यालयीन समस्त विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे निर्धारित समयावधि में आवेदन करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि पश्चात पोर्टल को बन्द कर दिया जाएगा।
समय-सीमा में आवेदन नहीं किये जाने का समस्त उत्तरदायित्व विद्यार्थियों का रहेगा। निर्देश दिए गए हैं कि समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य निर्धारित समय-सीमा में विद्यार्थियों से आवेदन करवाए जाने की कार्यवाही पूर्ण करें। एमपीटॉस पर विद्यार्थियों को प्रोफाइल पंजीयन कराना भी जरूरी है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।