भोपाल। मध्यप्रदेश की राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के 50 हजार से अधिक बीटेक विद्यार्थियों को ल्यूपिन, आईसर, क्रिस्प और सीपेट सति अन्य कंपनियों में इंटर्नशिप कर रहे हैं। इंटर्नशिप के बाद उनका वैल्यूशन किया जाएगा। इसके बाद उनको प्री- प्लेसमेंट दिया जाएगा।
इंटर्नशिप के दौरान क्या-क्या किया जाता है
डिग्री पूरी होने के बाद विद्यार्थी नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थी व्यावसायिक गतिविधियों के अलावा कार्य व्यवहार को सीखते हैं। यहां तक उन्हें ई-मेल का जवाब देना तक सिखाया जाता। ड्रेस अप कैसे हो और अपने सीनियर से किस तरह से बात करनी चाहिए।
इंटर्नशिप के दौरान छात्र अपना कनेक्शन बनाते हैं और भविष्य में जब वे नौकरियों की तलाश कर रहे होते हैं। उस समय यह उनकी मदद करता है। जिन लोगों के साथ वे काम किए होते है। वे इंटरव्यू या ज्वाइनिंग के समय रेफरेंस के रूप उनका नाम देते हैं, ताकि नियोक्ता को उनके प्रोफेशनल क्वालिटी के बारे में पूर्ण जानकारी मिल सके।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।