NSCBMC NEWS- BASPL एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज,जबलपुर
में B.ASLP ( Bachelor of Audiology and Speech Language Pathology) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इस कोर्स में एडमिशन के लिए दिनांक 15 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे विद्यार्थी जो साइंसस्ट्रीम (PCM/ PCB) कक्षा 12th में अध्ययनरत हैं या 12th पास कर चुके हैं ,अप्लाई कर सकते हैं।

कोर्स के नाम/ Name of Course

B.ASLP- बेचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी

ड्यूरेशन / Duration

4 years

सिलेक्शन का तरीका/ Mode of Selection

मध्य प्रदेश शासन के नियम अनुसार।
योग्य कंडीडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

आवश्यक योग्यता /Eligibility Criteria

कम से कम 60% अंकों के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो. अनुसूचित जाति जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 55% अंक
कक्षा 12वी में कम से कम इन चार सब्जेक्ट में से 3 सब्जेक्ट पढ़े हों. भौतिक शास्त्र(Physics), रसायन शास्त्र( Chemistry),जीव विज्ञान(Biology) और गणित(Mathematics) Any 3

आयु सीमा / Age Limit

17 से 25 वर्ष
01 जुलाई 2023 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तारीखें - Important Dates

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 15 फरवरी 2023 आवेदन की अंतिम तिथि- 15 मार्च 2023
आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. यहां क्लिक http://www.nscbmc.ac.in/upload/BASLP%202022-23.pdf करके भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });