यदि आप अपने स्किल को बिजनेस बना लेते हैं। तब ऐसा बिजनेस Low investment high profit business नहीं होता बल्कि Zero investment high profit business हो जाता है। जीरो इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है इतनी कम पूंजी का लगना जिसे ना के बराबर माना जाता है। आप एक कैमरा और लैपटॉप से पहले महीने ₹50000, दूसरे महीने ₹60000 और इस प्रकार 10 लाख रुपए वार्षिक आसानी से कमा सकते हैं।
प्रॉब्लम स्टेटमेंट और बिजनेस अपॉर्चुनिटी
बाजार में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। लोअर मिडल क्लास अथवा मिडल क्लास के बिजनेसमैन के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है, दुकान के हिसाब किताब को नियमानुसार संधारित करना। दिनभर की दुकानदारी के बाद व्यापारी इतना थक जाता है कि वह खाता बही लेकर नहीं बैठ सकता। गूगल प्ले स्टोर पर Khata book, My bill book, Cash book, Money Manager, Account manager और Vyapar जैसी दर्जनों मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है परंतु दुकानदार डरता है। क्या पता कब कौन सी एप्लीकेशन, GST और इनकम टैक्स वालों को सब कुछ बता दे। क्या पता कौन सी एप्लीकेशन, बैंक का खाता खाली कर जाए। उनकी इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है।
New business plan- step by step
- Excel coaching class and service centre शुरू करना है।
- ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्रोग्राम है जो आपको मात्र 30 घंटे में Certified Excel user बना देते हैं।
- हर साल लाखों स्टूडेंट्स इन्हीं प्रोग्राम की मदद से 2.5 से लेकर 6 लाख रुपए सालाना तक की जॉब प्राप्त कर रहे हैं।
- अपन इसी स्किल को अपना बिजनेस बना सकते हैं।
- शहर के सारे दुकानदारों अथवा उनके बच्चों को Excel coaching class में एक्सेल सिखाएंगे।
- इसका फायदा यह होगा कि दुकानदार का पूरा हिसाब ऑफलाइन रहेगा और किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होगा।
- एक्सएल की पढ़ाई करने के बाद दुकानदार अपना GST खुद कैलकुलेट कर सकता है और जमा भी कर सकता है।
- Excel coaching class, किसी भी दुकानदार के कॉन्फिडेंस को 100% तक ले जाती है।
- बात केवल कोचिंग क्लास में सिखाने तक की नहीं है। इसके बाद भी उन्हें आपकी जरूरत पढ़ती रहेगी इसीलिए Excel service centre भी चलाना है।
- Excel service centre के तहत उनकी मांग के अनुसार फार्मूले लगाकर एक्सल शीट तैयार करनी है।
- उनके द्वारा बनाई गई एक्सल शीट को चेक करना है और उनको किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ती है तो Excel service centre के माध्यम से दी जाएगी।
कमाई का हिसाब किताब लगाइए
- किसी भी शहर में 10-15 हजार दुकानें तो होती ही हैं।
- पहले साल में अपन ने केवल 1000 दुकानदारों का टारगेट अचीव किया।
- 1 महीने में 50 दुकानदारों को एक्सेल सिखाया और मात्र ₹1000 फीस ली।
- इस प्रकार 1 महीने में ₹50000 की कमाई हो गई।
- अब सीख चुके दुकानदारों को Excel service का वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान देना है। मात्र ₹1000 में। सुविधाएं ऊपर बता दी गई है।
- अगले महीने फिर 50 दुकानदारों को सिखाया और पहले महीने से खाए गए दुकानदारों में से मान लेते हैं 25 दुकानदारों ने Excel service सब्सक्राइब कर लिया।
- इस प्रकार दूसरे महीने में 50,000+ 25000= ₹75000 की कमाई होगी।
- बाकी अपनी एक्सल शीट पर आप खुद कैलकुलेट करके देख लीजिएगा।
इसकी सबसे खास बात यह होगी कि हर दुकानदार के पास अपना हिसाब रखा होगा और वह पूरी तरीके से प्राइवेट होगा। आज जबकि सारी दुनिया ऑनलाइन हो रही है, दुकानदार अपना हिसाब किताब हमेशा ऑफलाइन देखना पसंद करते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।